Monday, March 8, 2021

टैटू के अनेक फायदे तो अनेक नुकसान भी

March 08, 2021 0

 


गर्ल्स हो या फिर बॉयज टैटू गुदवाने की इच्छा हर कोई रखता हैं चाहे वो कम उम्र में हो या फिर बढ़ती उम्र में टैटू का चलन इन दिनों बहुत होने लगा हैं वही टैटू से लोगों की लाइफस्टाइल में भी बदलाव आता हैं. टैटू बोल्ड अवतार दिखता हैं लेकिन क्या आप जानते हैं टैटू आपका लुक बदलने के साथ साथ कई बार नुक्सान भी दे सकता हैं चलिए हम आपको बताते हैं टैटू गुदवाने से किस तरह की समस्या का सामना करना पढ़ सकता हैं|

सेहत और सूरत की चिंता है तो रोज खाइए दही होंगे…

युवाओं में तो इसकी एक होड़ सी बन गई है, लेकिन क्या आप टैटू बनाने में आने वाली कठिनाइयों के बारे जानते है। टैटू दिखने में जितना सुन्दर और आकर्षक लगता है उतनी ही अधिक तकलीफ इसे बनाने के दौरान होती है। टैटू बनाने के दौरान बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है। आईए ऐसी ही कुछ परेशानियों के बारे में जाने जो टैटू बनाने के दौरान झेलनी पड़ती है।

बाल पतले हैं तो मोटे करने के लिए यूज करें मेहंदी

स्किन की समस्या
टैटू बनवाते समय बहुत दर्द झेलना पड़ता है। स्किन पर सूजन आ जाती है, अधिक सूजन या पकने के कारन त्वचा में मवाद भी उत्पन्न हो जाती है। इससे इसमें संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है और इससे सोराइसिस का खतरा बढ़ जाता है। स्थाई टैटू से होने वाले दर्द से बचाव के लिए कई बार लोग अस्थाई टैटू बनवाने का चयन करते हैं, परन्तु इनसे भी कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

अपनाएं ये टिप्स और हो जाए स्ट्रेस फ्री

स्याई तथा सुई से होने वाली कठिनाई
जब हम टैटू बनाने की शॉप पर जाते हैं तो देखते हैं की कई बार टैटू बनाने वाले एक ही सुई का उपयोग सभी पर करते हैं। ऐसा करने से कई संक्रमण वाली बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। जैसे हैपेटाइटिस और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती है। इसलिए हमेशा इस संभावना से बचें। टैटू बनाने में उपयोग में आने वाली स्याही श्रेष्ठ गुणवत्ता वाली होनी चाहिए, अभी चाइनीज स्याही का उपयोग करने का चलन बढ़ा है। इंक के नीले कलर में एल्युमीनियम और कोबाल्ट की मात्रा अधिक होती है, इसी तरह दूसरे रंगों में कैडियम, क्रोमियम, निकल और टाइटेनियम की मात्रा होती है। ये सभी तत्व शरीर के लिए हानिकारक होते है। अत: हमेशा ध्यान रखे अच्छे कलाकार से ही टैटू बनवाएं।

Body building करते सभी बॉलीवुड एक्टर को एक साथ देखिये

मांसपेशियों पर बुरा प्रभाव
टैटू बनाते वक्त सुई को शरीर के अंदर तक डाला जाता है, जिस कारण काफी मांसपेशियों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। यदि आपकी स्किन पर तिल हो तो भूलकर भी टैटू न बनवाएं। विशेषज्ञों का कहना है कियुवाओं में टैटू का क्रेज बढ़ गया है, वो टैटू बनवा तो लेते हैं परन्तु बाद में पछताते हैं। अब आप जान गए होंगे कि टैटू से आपके शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है, परन्तु अगर आप टैटू बनवाने जा रहे हैं, तो इन कुछ बातों पर गोर करें जिनसे टैटू से होने वाली परेशानी को आप कम के सकेंगे।

जहां तक हो सके टैटू जाने माने विशेषज्ञ से ही बनवाएं, इससे आप बीमारियों के संक्रमण से बच जाएंगे। टैटू बनवाने से पहले हॉस्पिटल जाकर हैपेटाइटिस-बी का इंजेक्शन अवश्य लगवाएंं। टैटू बनवाने के पश्चात हमेशा टैटू वाले स्थान पर एंटीसेप्टिक दवाई जरूर लगाएं। यदि आप इन बातों का ख्याल रखेंगे तो आप टैटू बनाने के दुष्परिणामों से बच जाएंगे।

नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,

Thursday, October 8, 2020

Reduce Weight in 7 Days Challenge | 7 दिन में घट सकता है 9 किलो वजन, करें बस ये 2 उपाय

October 08, 2020 0

 


अगर आप वजन कम करने के लिए जिम जाने की सोच रहे हैं तो पहले ये दो तरीके आजमाएं। इनकी मदद से आप 7 दिन में पहले हो सकते हैं




मोटापा आम तौर पर लाइफ स्टाइल की देन होती है। मोटा शरीर या फिर शरीर में फैट बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता। अगर आप सिर्फ दो आदतों को रोजाना अपनाते हैं तो आप एक हफ्ते में ही तेजी से वजन घटा सकते हैं। 

ये दो वो अचूक उपाय है जिसके लिए ना तो आपको जिम जाने की जरूरत है और ना ही वजन कम करनेवाली दवाइयों की। मोटापा कम करने का सबसे बड़ा सिद्धांत यही है कि आपको अपने शरीर में जमा कैलरी को उसी अनुपात में खर्च करनी होती है। 

1. अपने खाने की आदत को बदलें
अगर आप एक हफ्ते के अंदर तेजी से दुबले होने या मोटापा कम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको अपने डेली रुटीन में बदलाव लाना होगा। खाने की आदत में तब्दीली करनी होगी। हम जो खाते हैं वो हमारे शरीर को लगता है। उस प्रकार का खाना जिसमें ज्यादा शुगर, कैलोरी हो खाने से परहेज करना चाहिए। मिसाल के तौर पर बेक्ड चीजें, फ्राइड फूड, स्वीट बेवरेज को अपने आहार में शामिल करने से बचना चाहिए। इन चीजों में बहुत ज्यादा फैट होता है जिससे मोटापा बढ़ता है। 

इन्हें हरगिज ना खाएं
इसका मतलब यह हुआ कि आपको केक, कुकीज, कपकेक्स, मफिंस, ब्रेड, पेस्ट्री तो बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। साथ ही खाने में साल्टी फूड, स्नैक फूड, फ्रेंच फ्राइज, पोटैटो चिप्स को बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा मछली, मीट, पॉल्ट्री के ब्रेडेड प्रोडक्ट के सेवन से आपको बचना चाहिए।

फैट बर्न करने के लिए कम प्रोटीन वाले आहार का ही चुनाव करना चाहिए। तेल में तली हुई चीजों की बजाय ग्रि‍ल्ड चीजों को खाना बेहतर है। तेल में ज्यादा फ्रायड चीजें फैट को बनाती है जबकि भुनी हुई चीजें आपके शरीर में फैट नहीं बनने देती। साथ ही अल्कोहल, कोल्ड ड्रिंक्स और मिठाई के सेवन से बचना चाहिए। दूसरी तरफ आईसक्रीम आपके शरीर में चर्बी बढ़ाता है और उससे बना हुआ फैट कम होने या खत्म होने में काफी वक्त लगता है। 

2. तेजी से चलने की आदत डालें
घूमना, टहलना, तेजी से पैदल चलना एक ऐसा एक्सरसाइज है जिसके आपका वजन तेजी से कम होता है। इनकी मदद से आप मनचाहा रिजल्ट भी कुछ दिनों में आसानी से पा लेते हैं। महज चलने मात्र से ही आप 0.46 किलोग्राम यानी कि एक पाउंड वजन कम कर सकते हैं, लेकिन यह सब निर्भर करता है कि आप एक हफ्ते में कितना चलते हैं। 

यह सच है कि आप बिना जिम जाए सिर्फ चलने से ही 9 किलो तक अपना वजन आराम से घटा सकते हैं। 10,000 कदम चलने से रोजाना आप अपने वजन में अभूतपूर्व कमी कर सकते हैं और आपको यह असर एक हफ्ते में ही दिखने लगेगा।

क्या करना चाहिए आपको
इसके लिए आप कार पार्किंग एरिया से हमेशा अपना गंतव्य दूर रखें। ताकि इसी बहाने आप पैदल चलने की आदत डाल सकेंगे। आप लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का सहारा लें। यानी अपने रोजाना की दिनचर्या में ही पैदल चलने की आदत डालें। 

छोटी दूरियों के लिए गाड़ी लेने की आदत को छोड़ दे। हालांकि एक व्यक्ति को वजन कम करने के लिए 2000 कदम के आस-पास चलने की जरूरत  होती है। आप इस बात को समझ लीजिए की एक मील में आपकी 100 कैलोरी बर्न होती है। लेकिन अगर आप 10,000 कदम थोड़े अंतराल पर भी चलने की आदत बना लेते हैं तो आपका वजन तेजी से घटना तय है और आपको इसके लिए जिम जाने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। 

Tuesday, October 6, 2020

गोरा रंग चाहिए तो करें ये 10 उपाय, होगा फायदा | How to Get Fair Skin

October 06, 2020 0

 


गोरा रंग चाहिए तो करें ये 10 उपाय, होगा फायदा


आखिर कौन गोरा रंग नहीं चाहता ? चाहे लड़का हो या लड़की या कोई महिला हर किसी की चाह होती है कि वो खूबसूरत दिखे और स्किन फेयर हो।

 

चिंता ना करें, कुछ घरेलू तरीके हैं जिनके जरिए आप कुछ ही वक्त में आपकी स्किन निखर जाएगी और रंग फेयह जाएगा।

 

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय

  • हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर यूं ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो दें। हर हफ्ते दो या तीन बार ऐसा करें। धीरे धीरे चेहरे का रंग गोरा हो जाएगा।

  • आलू  को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। इसलिए आलू के दो टुकड़े करें और उनसे चेहरे की मालिश करें। करीब 15 मिनट आलू को चेहरे पर रगड़ने के बाद कुछ देर यूंही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो दें। रोजाना तब तक ऐसा करें जब तक स्किन का रंग निखर ना जाए।

  • मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। इसके लिए मसूर की दाल लें और उसे पीसकर उसमें अंडे की जर्दी मिला लें। थोड़ा सा शहद और दही भी मिला लें। अब इसका एक मास्क बनाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने दें। जब यह हल्का हल्का सूखने लगे तो धीरे धीरे हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो दें। हफ्ते में कम से कम 3 बार यह तरीका अपनाएं फिर देखिए कैसा चमत्कार होता है।

  • नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। दरअसल इनमें विटामिन सी होता है और यही एलिमेंट रंग को साफ कर देता है। इसके लिए एक टमाटर और एक नींबू के जूस को साथ मिलाकर चेहरे पर लगा लगें और फिर सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो दें। 

  • चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना। इसके लिए रोजाना थोड़ी देर के लिए भाप लें और फिर साफ तौलिए से हल्का हल्का चेहरे को दबाएं। इससे दो फायदे होंगे -  एक तो कील-मुंहासों की परेशानी दूर होगी और दूसरा फायदा ये कि चेहरे की सारी गंदगी गहराई से साफ हो जाएगी।

  • आंवला खाने से भी चेहरे का रंग साफ होता है। इसके लिए आप आंवला किसी भी फॉर्म में खा सकते हैं, या तो आंवला मुरब्बे के फॉर्म में खाएं या फिर अचार के रूप में खाने में शामिल करें। रोजाना आंवला खाने से धीरे धीरे चेहरे का रंग साफ होने लगेगा।

  • दूध रंग गोरा करने के लिए सबसे ज्यादा मददगार है, खासकर कच्चा दूध। इसके लिए रूई के फाहे को कच्चे दूध में भिगोकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हल्के हाथ से चेहरे की मालिश करें। रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिन में रंग साफ हो जाएगा।

  • संतरे और पपीते का गूदा निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर चेहरे पर लगाएं। रोजाना ऐसा करेंगे तो असर जरूर दिखेगा।

  • अंडे में शहद और थोड़ी सी चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथ से मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें। ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करें और फिर कुछ ही वक्त में आपको कमाल दिख जाएगा।

  • गोरे और साफ रंग के लिए तरबूज और खीरा भी काफी कारगर है। इसके लिए या तो खीरे और तरबूज के टुकड़ों को काटकर धीरे-धीरे चेहरे की मालिश करें या फिर खीरे और तरबूज का जूस निकाल लें और उसमें थोड़ा सा नींबू मिलाएं। नींबू में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी होती हैं और इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह से मिलाकर लगा लें। थोड़ी देर सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो दें। इस तकनीक को हफ्ते में 3 से 4 अपनाएं और फिर करिश्मा देखें।

Monday, May 21, 2018

Gardan me dard ka ilaj

May 21, 2018 0

गर्दन दर्द के लक्षण, कारण और उपाय / Gardan me dard ka ilaj


Gardan me dard ka ilaj गर्दन और कमर में दर्द होना आजकल एक आम समस्या बन गयी है। आम तौर से किसी खराब मुद्रा के कारण गर्दन की मासपेशियों में तनाव पैदा हो सकता है। उदहारण के लिए कंप्यूटर पर काम करते समय स्क्रीन की तरफ झुका होना, सोते समय ज्यादा ऊंचा तकिया इस्तेमाल करने से इसके अलावा कुछ लोगों को सर्वाइकल की वजह से भी गर्दन में दर्द होता है
गर्दन के दर्द की समस्या अक्सर कुछ दिनों में ठीक हो जाती है, लेकिन अगर समय रहते इसका उपचार ना किया जाये तो बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा होने पर किसी भी प्रकार के दवा के सेवन से डॉक्टर की सलाह जरूर लें। गर्दन के दर्द के समस्या होने के कारणों में से नसों में खिचाव सर्वाइकल में नसों का दब जाना मुख्या कारण है। आज इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे Gardan me dard ka ilaj, गर्दन दर्द के लिए योगा।
  • गर्दन में दर्द के कारण क्या-क्या हो सकते हैं।
  • जोड़ों का घिसना
  • शरीर के अन्य सभी जोड़ों की तरह गर्दन के जोड़ भी उम्र के साथ घिसने लग जाते हैं जो जोड़ों में osteoarthritis जैसी समस्या पैदा कर सकते हैं।
  • मासपेशियों में खिंचाव आने की वजह से
  • लम्बे समय तक एक ही पोजीशन में बैठे रहने से
  • उंचे और बड़े तकिये के प्रयोग से
  • गलत बैठने उठने और सोने के तरीकों के कारण

 गर्दन में दर्द के लक्षण

  • छूने पर दर्द होना
  • निगलने में कठिनाई
  • चक्कर आना
  • झुनझुनी महसूस होना
  • कापना
  • लसीका ग्रंथि में सूजन
  • गर्दन के दर्द को सिर दर्द, चेहरे का दर्द, कंधे में दर्द या झुनझुनी के साथ भी जोड़ा जाता है और ये समस्याएं अक्सर गर्दन में नसों के दबने से शुरू होती है।

 गर्दन दर्द के उपचार के लिए घरेलु नुस्खें / Gardan me dard ka ilaj

गर्दन दर्द के इलाज में जैतून का तेल बहोत ही अच्छा होता है।
जैतून के तेल को एक कटोरी में डालके अच्छे से मसाज करें। मसाज करने के बाद गर्म पानी में एक तोलिये को भिगोकर लगभग 10 मिनट तक इसे गर्दन पर रखे।

 अजवाइन


अजवाइन का प्रयोग भी गर्दन के दर्द में कारगर साबित हुआ है। अजवाइन लेकर इससे एक पोटली बना लें। इसके बाद इसे तवे पर गर्म करके गर्दन की सिकाई करें। 2-3 दिन ऐसा करने से गर्दन के दर्द में आराम मिलेगा।

हल्दी

गर्दन के दर्द को ठीक करने के लिए आप हल्दी का भी प्रयोग कर सकते हैं। हल्दी में curcumin नामक जरुरी phytochhemical होता है जो एंटी-इन्फ्लेमेटरी एजेंट की तरह काम करता है। जिससे दर्द को कम करने में मदद मिलती है।
  • एक गिलास दूध में आधा चमच्च हल्दी मिलाएं।
  • अब इसे 5 मिनट के लिए हल्की आंच में गर्म करें।
  • अब इसमें एक चमच्च शहद मिलायें और ठंडा होने के लिए रख दें और फिर सेवन करें।

 सेब का सिरका / एप्पल साइडर विनेगर

Gardan me dard ka ilaj. सेब के सिरके में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी एजेंट पाया जाता है। जो गर्दन दर्द में तुरंत राहत देता है साथ ही इसमें बहोत सारे पोषक तत्व पाये जाते हैं जिससे पोषक तत्वों की कमी के कारण हुए दर्द में भी राहत मिलती है।कोई भी एक कपडा लें अब इसे सेब के सिरके भिगोये गर्दन पर दर्द वाले हिस्से में सिकाई करें। ऐसा करने से गर्दन का दर्द ठीक हो जाता है।

 सौंठ

सरसों के तेल में सोंठ का चूर्ण मिलाये और फिर इस तेल से गर्दन की मालिश करें। सौंठ और अश्गंध के चूर्ण को दूध के साथ एक-एक चमच्च दिन में दो बार सुबह शाम इसका सेवन करें।

लहसुन

Gardan me dard ka ilaj. गर्दन के दर्द के इलाज के लिये लहसुन का प्रयोग बहोत ही फायदेमंद होता है। लहसुन को सरसों के तेल डालकर इस्तेमाल कर सकते हो। इसके लिए 2 सरसों को गर्म होने के लिये रख दीजिये अब इसमें 4-5 लहसुन की कलियाँ डालें और अच्छे से उबाले। अब इस कपडे में से छानकर एक साफ बोतल में भर दें। अब रोजाना इस तेल से दिन में दो बार गर्दन की मसाज करें।

 बर्फ और गर्म पानी से सिकाई


Gardan me dard ka ilaj. अगर आपको गर्दन में दर्द किसी चोट के कारण हो रहा हो तो आप बर्फ को एक कपडे में लपेटकर उससे सिकाई कर सकते हैं  और फिर उसके ठीक 2-3 मिनट बाद गर्म पानी से सिकाई करने से भी आराम मिलता है। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से गर्दन के दर्द में आराम मिलता है।

गर्दन में दर्द के लिए योग आसन

फर्श पर घुटने के बल बैठ जाएँ। अपनी पिंडलियों को जमीन पर इस तरह रख दें कि दोनों पंजे आपस में मिले हों एड़ियों के भार बैठ जायें। अपने हाथों को शरीर के दोनों और जमीन पर रख दें। एक लंबी गहरी स्वास और कमर को झुकाते हुए अपने धड़ को अपनी दोनों जंघाओं के बीच ले आएँ। अब धीरे से अपने सर को जमीन पर रख दें। अपनी हथेलियों को अपने धड़ के दोनों और जमीन पर रखें रहें। इस आसन में जितनी देर संभव हो, विश्राम में रहें। इस आसन से ना केवल गर्दन और पीठ के दर्द में ही आराम मिलता है अपितु मन भी शांत हो जाता है।

नटराज आसन

अपनी पीठ को सीधे रखते हुए जमीन पर लेट जाएँ। धीरे से अपने सीधे पैर को उठाकर बाएँ पैर के ऊपर के आएँ। बांया पैर सीधा ही रखें। ध्यान रहे कि दाहिना पैर जमीन पर एक सीधा कोण बनाए। अपने दोनों हाथों को शरीर के दाहिने और बाएँ तरफ फैला कर रखें। कुछ गहरी लंबी स्वास लें और छोड़े और थोड़ी देर के लिए इसी मुद्रा में रहें।

गर्दन में दर्द होने से कैसे रोकें

अगर घंटो कंप्यूटर पर काम करते हैं तो मासपेशियों के खिंचाव को कम करने के लिए नियमित रूप से सिर को पीछे रीढ़ की हड्डी तरफ झुकाते रहें।
अगर आप काम करते समय फोन पर किसी से बात करते हैं तो फोन को अपने कान और कंधे के बीच न रखें और अगर ज्यादा फोन का इस्तेमाल करना पड़ता है तो आप हैंडसेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सोते समय तकिये का प्रयोग ना करें।
पेट के बल ना सोयें।

दोस्तों अगर आपको Gardan me dard ka ilaj को लेकर कुछ भी पुछना है तो कमेंट करें। 





Friday, May 18, 2018

Best Ways to remove tan from hand in hindi

May 18, 2018 0


गर्मियां हो या सर्दियां, टैनिंग हर मौसम में  त्वचा पर जम ही जाती है। हाँ सर्दियों में हम अपनी स्किन को कपड़ों से ढककर टैनिंग से बचा सकते है। लेकिन गर्मियों में आप ऐसा नहीं कर सकते। टैंनिग की समस्या वास्तव में तब होती है जब त्वचा सूरज की रोशनी में अधिक समय तक रहती है। सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुँचाती है।
इसलिए गर्मी के मौसम में स्किन पर सनस्क्रीन लगाना बहोत ही जरुरी होता है। अगर आपके शरीर पर धूप की वजह से टैंनिग जम गयी है तो घबराने की बात नहीं है आज हम आपको Best Ways to remove tan from hand in hindi बतायेंगे जिनकी मदद से आपको टैंनिग हटाने में काफी मदद मिलेगी।

कैसे घर पर ही हाथों से टैन को दूर करें ? / Best Ways to remove tan from hand in hindi


दूध और निम्बू के रस से हटाये हाथों से टैनिंग


हाथों पर धूप की वजह से जमे कालेपन को हटाने के लिये 4 चमच्च दूध में 2 चमच्च निम्बू का रस मिलाये। अब इसे रुई की मदद से अपने हाथों पर लगाये और सूखने दें। सूखने के बाद हल्के से गीले हाथों से रगड़कर उतार दें। ऐसा करने से हाथों का सारा जिद्दी कालापन उतर जायेगा।

टमाटर से निखारें अपने हाथों को

Best Ways to remove tan from hand in hindi. टमाटर टैनिंग हटाने के लिये सबसे अच्छा ingredient होता है। टमाटर में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो टैनिंग को हटाने में मदद करती है। टमाटर को दो टुकड़ों काट लें। अब इसके ऊपर थोड़ा सा नमक लगाकर हाथों पर अच्छे से रगड़ें। 20 मिनट के बाद जब हाथ अच्छे से सूख जाये तो ठंडे पानी धो दें।

हल्दी टैंनिग हटाये जल्दी


त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिये हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी हमारी स्किन से टैनिंग तो हटाता ही है साथ ही ये हमारी स्किन पर चमक भी लाता है। एक चमच्च हल्दी में निम्बू का रस मिलाये। अब इसमें थोड़ा सा दूध भी मिला दें और अपने हाथों पर लगाये और सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से हाथ धोकर कोई भी मॉइस्चराइजर लगा लें।

टैंनिग दूर करने के उपाय हैं शहद और पपीता


पपीते में पपाइन नमक एक एंजाइम होता है जिसमें त्वचा को चमकाने और टैनिंग दूर करने के गुण होते हैं। यह त्वचा पर निशान और काले धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। शहद हमारी त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है। 2 चमच्च पपीते के पेस्ट में एक चमच्च शहद मिलाकर हाथों पर लगाये।

हरे नारियल का पानी और बेसन



सन हमारी स्किन से मृत कोशिकाओं  को हटा देता  है और त्वचा से कालापन हटाकर उसपर ग्लो भी लाता है। 4 चमच्च बेसन को 3 चमच्च नारियल पानी डालकर पेस्ट बना लें और अब इसे अपने हाथों पर लगायें और हल्का सा सूखने दें इसके बाद रगड़कर उतार दें।

बादाम भी है फायदेमंद



Best Ways to remove tan from hand in hindi. हाथों से कालापन उतारना हो या फिर टैनिंग उतारनी हो बादाम का नाम जरूर आता है। 4-5 बादाम को रातभर के लिये भिगो कर रख दीजिये सुबह उठके इनका छिलका उतारकर इन्हें ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट में 5 बूंदे चन्दन का तेल या फिर नारियल के तेल की डालें।  इसे अच्छे से मिलाकर अपने टैनिंग एरिया पर लगाये और 10 मिनट के लिये सूखने दें। इसके बाद चेहरे या हाथों को धो लें।

दूध और सन्तरे के छिलकों का प्रयोग





संतरे के छिलके धूप से झूलसी त्वचा के लिये बहोत ही अच्छे होते हैं। कुछ संतरे के छिलके लेकर उनका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध मिलाये और त्वचा पर लगायें। जब ये अच्छे से सूख जाये तो ठंडे पानी से धो दें।

एलोवेरा और मसूर की दाल, टमाटर का प्रयोग



एलोवेरा हमारी स्किन को UV किरणों से बचता है मसूर के दाल से त्वचा में चमक आती है इससे स्किन झुर्रियां और झाईयां कम होती है। टमाटर से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं और स्किन की टैनिंग भी कम होती है। मसूर की दाल को दरदरा पीस दें इसमें एलोवेरा  जेल और टमाटर का पल्प मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने हाथों, गर्दन और चेहरे पर लगाये।

दोस्तों अगर आपको इन नुस्खों में से अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें। 


Tuesday, May 15, 2018

1 Din Me 10 KG Weight kam Kare

May 15, 2018 0

मोटापा घटाएं 1 दिन में 10 kg वजन कम करें | Quick Weight Loss 10 Kg in One Day | Motapa Ghatane ka ilaj, Wazan kam karne ka tarika in hindi.

Thursday, May 4, 2017

इन 9 चीजों के साथ पिएं दूध, मिलेंगे अनेक फायदे | dukh ke fayde

May 04, 2017 0
धरती का अमृत’ नाम से मशहूर दूध प्रकृति का एक पौष्टिक आहार है, जिससे न केवल शरीर को ताकत मिलता है बल्कि ताजगी और आराम भी मिलता है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर दूध मनुष्य के लिए सर्वोत्तम और संपूर्ण खाद्य पदार्थ है। इसका नियमित रूप से सेवन करने से कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
इन 9 चीजों के साथ पिएं दूध, मिलेंगे अनेक फायदे | dukh ke fayde


प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन का स्रोत दूध एक ऐसी चीज है जिसकी सहायता से आप कई तरह की चीजें बना सकते हैं। इससे आप घी, मक्खन, दही, छेना, पनीर, खोवा, आईसक्रीम, क्रीम आदि चीजें बना सकते हैं। इसके अलावा दूध को कई अलग-अलग तरीके से भी पिया जा सकता है। अक्सर देखा गया है कि बच्चे सादा दूध पीने में रुची नहीं, ऐसे में उन्हें यदि आप अलग-अलग फ्लेवर और तरीकों के साथ दूध देंगे तो वह जरूर पिएंगे। आइए जानते हैं वह तरीके कौन-कौन से हैं।

इन 9 चीजों के साथ पिएं दूध, मिलेंगे अनेक फायदे


दूध और केसर
प्राचीन काल से ही केसर सौंदर्य एवं सेहत बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया है। हल्के और सुनहरे लाल रंग का केसर सेहत में चार-चाँद लगा देता है। दूध में केसर डालकर पीने का भी तरीका बहुत पुराना है। यह रंग निखारने के साथ ही त्वचा की समस्याओं से बचाता है।
दूध और हल्दी
दूध और हल्दी के फायदे कितने हैं इस बात की जानकारी देना शायद आपके लिए आवश्यक न हो, क्योंकि यह सभी जानते हैं। हल्दी और दूध में एंटी बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होता है जो न केवल आपको कई तरह के चोटों और बीमारियों से बचाता है बल्कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है। सर्दी, खांसी, कफ और जुकाम जैसी परेशानियों से बचाने में हल्दी वाला दूध बहुत फायदेमंद है।
दूध और इलायची
अपनी खूशबू के लिए मशहूर इलायची का इस्तेमाल आपने लजीज व्यंजन बनाने के लिए खूब किया होगा, लेकिन क्या आपको पता है कि दूध के साथ इलायची पीने से कितने लाभ हासिल हो सकते हैं। सादे दूध में इलायची मिलाकर न केवल आप इसके स्वाद को बढ़ा सकते हैं बल्कि एनिमिया रोग से भी अपनी रक्षा भी कर सकते हैं। साथ ही त्वचा को भी झुर्रियों से बचा सकते हैं।
दूध और बादाम
यह बताने की जरूरत नहीं है कि बादाम हमारे शरीर के लिए कितना पौष्टिक है। जब भी शरीर में कमजोरी या थकान आती है, तो हम बादाम को याद करते हैं। भीगे हुए बादाम को दूध के साथ मिश्रण करके पीने से इसका स्वाद तो बढ़ेगा ही, साथ ही आपके दिमाग, दिल, आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होगा।

दूध और फल
आपने दूध और फल एक साथ खाते हुए कई लोगों देखा होगा। यह डबल डोज का काम करता है। इससे आपको शारीरिक रूप से मजबूती तो मिलती ही है, साथ ही आप तरोताजा भी महसूस करते हैं। इसके लिए आप अपनी पसंद के फल को दूध के साथ मिक्सर में डालकर उसका शेक बनाएं। आप शेक बनाने के लिए केला, सेब, चीकू, स्ट्रॉबेरी, आम का प्रयोग कर सकते हैं।
दूध और चॉकलेट
इस फ्लेवर के साथ कई परिवारों में पाता पिता अपने बच्चों को आहार देते हैं। इसका एक फायदा तो यह होता है कि बच्चे को पौष्टिक डाइट मिलती है दूसरा फायदा यह है कि इससे दिमाग भी सक्रिय रहता है। आपको बता दें चॉकलेट एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो झुर्रियों को कम कर आपको जवां बनाती है।
दूध और नारियल
कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर नारियल को दूध के साथ मिलाकर आप इसका शेक बना सकते हैं। यह आपके लिवर, त्वचा और जोड़ों के लिए फायदेमंद होगा। इससे आपकी त्वचा चिकनी और खूबसूरत होगी।
दूध और खजूर
ग्लूकोज, आयरन और फ्लोरिन का स्रोत खजूर को गरम दूध के साथ पीते हैं तो ठंड के मौसम में सर्दी नहीं लगती और ठंड से बचाव भी होता है।
दूध और गुड़
अगर आप शहरों में रहते हैं तो दूध में शक्कर के बजाए गु़ड़ मिलाकर जरूर पिएं। इससे प्रदूषण में आपको राहत मिलेगा और आपका गला भी सही रहेगा। इसके अलावा दूध और गुड़ एक साथ पीने से सर्दी और जुकाम भी नहीं होता है।
Source : SehatGyan