गर्मियां हो या सर्दियां, टैनिंग हर मौसम में त्वचा पर जम ही जाती है। हाँ सर्दियों में हम अपनी स्किन को कपड़ों से ढककर टैनिंग से बचा सकते है। लेकिन गर्मियों में आप ऐसा नहीं कर सकते। टैंनिग की समस्या वास्तव में तब होती है जब त्वचा सूरज की रोशनी में अधिक समय तक रहती है। सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणें त्वचा को नुकसान पहुँचाती है।
इसलिए गर्मी के मौसम में स्किन पर सनस्क्रीन लगाना बहोत ही जरुरी होता है। अगर आपके शरीर पर धूप की वजह से टैंनिग जम गयी है तो घबराने की बात नहीं है आज हम आपको Best Ways to remove tan from hand in hindi बतायेंगे जिनकी मदद से आपको टैंनिग हटाने में काफी मदद मिलेगी।
कैसे घर पर ही हाथों से टैन को दूर करें ? / Best Ways to remove tan from hand in hindi
दूध और निम्बू के रस से हटाये हाथों से टैनिंग
हाथों पर धूप की वजह से जमे कालेपन को हटाने के लिये 4 चमच्च दूध में 2 चमच्च निम्बू का रस मिलाये। अब इसे रुई की मदद से अपने हाथों पर लगाये और सूखने दें। सूखने के बाद हल्के से गीले हाथों से रगड़कर उतार दें। ऐसा करने से हाथों का सारा जिद्दी कालापन उतर जायेगा।
टमाटर से निखारें अपने हाथों को
Best Ways to remove tan from hand in hindi. टमाटर टैनिंग हटाने के लिये सबसे अच्छा ingredient होता है। टमाटर में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती है जो टैनिंग को हटाने में मदद करती है। टमाटर को दो टुकड़ों काट लें। अब इसके ऊपर थोड़ा सा नमक लगाकर हाथों पर अच्छे से रगड़ें। 20 मिनट के बाद जब हाथ अच्छे से सूख जाये तो ठंडे पानी धो दें।
हल्दी टैंनिग हटाये जल्दी
त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने के लिये हल्दी का प्रयोग किया जाता है। हल्दी हमारी स्किन से टैनिंग तो हटाता ही है साथ ही ये हमारी स्किन पर चमक भी लाता है। एक चमच्च हल्दी में निम्बू का रस मिलाये। अब इसमें थोड़ा सा दूध भी मिला दें और अपने हाथों पर लगाये और सूखने दें। सूखने के बाद ठंडे पानी से हाथ धोकर कोई भी मॉइस्चराइजर लगा लें।
टैंनिग दूर करने के उपाय हैं शहद और पपीता
पपीते में पपाइन नमक एक एंजाइम होता है जिसमें त्वचा को चमकाने और टैनिंग दूर करने के गुण होते हैं। यह त्वचा पर निशान और काले धब्बों को भी कम करने में मदद करता है। शहद हमारी त्वचा को नरम और मुलायम बनाता है। 2 चमच्च पपीते के पेस्ट में एक चमच्च शहद मिलाकर हाथों पर लगाये।
हरे नारियल का पानी और बेसन
सन हमारी स्किन से मृत कोशिकाओं को हटा देता है और त्वचा से कालापन हटाकर उसपर ग्लो भी लाता है। 4 चमच्च बेसन को 3 चमच्च नारियल पानी डालकर पेस्ट बना लें और अब इसे अपने हाथों पर लगायें और हल्का सा सूखने दें इसके बाद रगड़कर उतार दें।
बादाम भी है फायदेमंद
Best Ways to remove tan from hand in hindi. हाथों से कालापन उतारना हो या फिर टैनिंग उतारनी हो बादाम का नाम जरूर आता है। 4-5 बादाम को रातभर के लिये भिगो कर रख दीजिये सुबह उठके इनका छिलका उतारकर इन्हें ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट में 5 बूंदे चन्दन का तेल या फिर नारियल के तेल की डालें। इसे अच्छे से मिलाकर अपने टैनिंग एरिया पर लगाये और 10 मिनट के लिये सूखने दें। इसके बाद चेहरे या हाथों को धो लें।
दूध और सन्तरे के छिलकों का प्रयोग
संतरे के छिलके धूप से झूलसी त्वचा के लिये बहोत ही अच्छे होते हैं। कुछ संतरे के छिलके लेकर उनका पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट में थोड़ा सा दूध मिलाये और त्वचा पर लगायें। जब ये अच्छे से सूख जाये तो ठंडे पानी से धो दें।
एलोवेरा और मसूर की दाल, टमाटर का प्रयोग
एलोवेरा हमारी स्किन को UV किरणों से बचता है मसूर के दाल से त्वचा में चमक आती है इससे स्किन झुर्रियां और झाईयां कम होती है। टमाटर से चेहरे के दाग धब्बे कम होते हैं और स्किन की टैनिंग भी कम होती है। मसूर की दाल को दरदरा पीस दें इसमें एलोवेरा जेल और टमाटर का पल्प मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने हाथों, गर्दन और चेहरे पर लगाये।
दोस्तों अगर आपको इन नुस्खों में से अगर कोई भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करें।
Read More : 1 Din Me 10 KG Weight Kam Kare









No comments:
Post a Comment